महाराजगंज, अप्रैल 28 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी कस्बे के नौतनवा मार्ग पर एक निजी जमीन की पैमाइश के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला हंगामा में बदलने लगा तो इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी कोतवाल महेन्द्र मिश्रा ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। बताया जाता है कि कस्बे के टीचर कालोनी में मंदिर के नाम से 25 डिसमिल जमीन है। यह विगत कई वर्षों से खाली पड़ी थी। कालोनी के लोगों को आशंका थी कि बढ़ती आबादी व अतिक्रमण की वजह से कहीं जमीन पर किसी के द्वारा कब्जा तो नहीं कर लिया है। इसको लेकर कॉलोनी के लोगों ने हल्का लेखपाल भारतेंदु मिश्रा से जमीन की पैमाइश करने को कहा। लेखपाल ने पैमाइश शुरू की तो किसी से कहासुनी हो गई। इसी पर दो पक्षों में हंगामा शुरू हो गया। प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बत...