सीतापुर, जनवरी 21 -- हरगांव, संवाददाता। हरगांव के खमौना में बुधवार को चकमार्ग की पैमाइश के दौरान तीन भाइयों ने लेखपाल के साथ मारपीट की। आारोपहियों ने सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिया। लेखपाल की तहरीर पर हरगांव पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। हरगांव के खमौना निवासी जीत राठौर ने चकमार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत की थी। शिकायपर क्षेत्रीय लेखपाल आकाशदीप बुधवार को मौके पर पहुंचे। लेखपाल आकाशदीप ने चकमार्ग का निरीक्षण कर पैमाइश शुरू की तभी गांव के ही धीरेन्द्र, उसका भाई शैलेन्द्र और जितेन्द्र आकर पैमाइश का विरोध करने लगे। तीनों भाई लेखपाल आकाशदीप को पैमाइश करता देख गालियां देने लगे। विरोध पर लेखपाल की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। फिर सरकारी दस्तावेज छीनकर फाड़ दिया। आकशदीप ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर हरगांव के मुताबिक लेखपाल की तहरीर पर केस ...