रामपुर, सितम्बर 19 -- एडीएम डॉ. नितिन मदान की निगरानी में विवादित पसियापुरा गुरुद्वारा की पैमाइश के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। हिसंक संघर्ष की घटना के बाद से ही गुरुद्वारा परिसर में पहले से ही काफी सुरक्षा तैनात है, लेकिन वृहस्पतिवार को पैमाईश के दौरान इसे और बढ़ा दिया गया। गुरुद्वारा परिसर के चारों तरफ पुलिस खड़ी थी। जिले भर के थानों से फोर्स के अलावा फायर ब्रिगेड, क्यूआरटी, पीएसी, रिजर्व पुलिस आदि को भी बुलाया गया था। सूत्रों ने बताया कि नपत के दौरान कोई भीड़ एकत्र न हो या बाधा उत्पन्न न की जाए, इसलिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...