गोरखपुर, मई 22 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच क्षेत्र के अमवां में भूमि पैमाइश के दौरान दो पक्षों में मारपीट के मामले में पुलिस ने 48 घंटे बाद दोनों पक्ष से सात नामजद व 30 अज्ञात पर केस दर्ज किया। वहीं, चार को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी। इस मामले में पैमाइश के दौरान मौजूद दो दरोगा और दो सिपाहियों को लाइनहाजिर किया जा चुका है। अमवां निवासी अशोक कुमार सिंह ने तहरीर में लिखा है कि उनकी मां कलावती देवी के नाम से गांव में फोरलेन से सटी 70 डिसमिल भूमि रजिस्ट्री कराए हैं। गोरखनाथ क्षेत्र के हुमायूंपुर निवासी रूपचन्द आदि द्वारा जमीन पर कब्जा किया गया है। अशोक सिंह के अनुसार 19 मई को धारा 24 के तहत तहसीलदार सदर के आदेश पर राजस्व टीम पिपराइच पुलिस के साथ मौके पर पहुंची थी। राजस्व टीम जमीन की पैमाइश करके पिलर लगवा रही थी। इसी बीच...