गोरखपुर, फरवरी 22 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा क्षेत्र के नगर पंचायत में शहीद स्मारक के पास एसडीएम रोहित कुमार मौर्य के निर्देश पर नायब तहसीलदार संजय सिंह के नेतृत्व में शनिवार को जमीन पैमाइश करके सीमांकन कराया गया। पिलर लगाने को लेकर तैनात महिला पीआरडी जवान से वहां की कुछ महिलाओं ने नोकझोंक किया। तहसील क्षेत्र के राजधानी निवासिनी माया देवी ने पत्नी सरजू ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया था कि उनकी एक जमीन आबादी के बीच में स्थित है, जहां पर उनकी हिस्सेदारी 0.025 हेक्टेयर है। शनिवार को मौके पर राजस्व निरीक्षक रामानंद यादव लेखपाल घनश्याम राय, धर्मेंद्र अग्निहोत्री, एसएसआई अरविंद यादव व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जमीन का सीमांकन कराया। इस दौरान नायब तहसीलदार संजय सिंह का कहना है कि एसडीएम के निर्देश पर जमीन का सीमांकन कराया गय...