प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 5 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। निराश्रित मवेशियों की बढ़ती संख्या को देख गोशाला बनाने के लिए चिह्नित जमीन की पैमाइश दो महीने बाद भी नहीं हो सकी। टीम बनी लेकिन अब तक वह गांव नहीं पहुंच सकी। इससे गोशाला का निर्माण नहीं शुरू हो पा रहा है। रामपुर संग्रामगढ़ ब्लॉक के जसमेढ़ा में निराश्रित मवेशियों को संरक्षित करने के लिए गोशाला का निर्माण होना है। इसके लिए जमीन चिह्नित की गई और बीडीओ ने एसडीएम जमीन की पैमाइश कराने की मांग की। तत्कालीन एसडीएम लालगंज नैनसी सिंह ने राजस्व टीम गठित कर पैमाइश का निर्देश दिया। यह आदेश तहसील परिसर तक ही सीमित रह गया। दो महीने बीत गए लेकिन अब तक जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व विभाग से तारीख पर तारीख मिल रही है। टीम गांव तक नहीं पहुंच पा रही है। गोशाला की जमीन फाइनल न होने से निर्माण शुरू नहीं हो पा र...