एटा, दिसम्बर 4 -- अलीगंज। ससोता दोषपुर गांव में शमशान घाट की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत की जांच करने पहुंची राजस्व टीम पर हमला किया गया। आरोपियों ने सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। एसडीएम ने जांचकर मुक्मदा दर्ज करने के निर्देश दिए है। आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत मिली थी। इस पर राजस्व निरीक्षक ओम नमो नारायण के नेतृत्व में जांच के लिए टीम मौके पर पहुंची थी। आरोप है कि जैसे ही टीम ने पैमाइश शुरू करने की तैयारी की, शिकायतकर्ता भी वहां आ गया। उसने राजस्व कर्मियों के साथ गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान लेखपालों के हाथ में मौजूद सरकारी दस्तावेज और नक्शा फाड़ दिया गया। घटना के बाद राजस्व कर्मियों ने तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। आरआई और अन्य लेखपालों ने सामूहिक रूप से एसडीएम अलीगंज जगमोहन...