गोंडा, नवम्बर 30 -- रुपईडीह। राजस्व विभाग की टीम ने भूमि की पक्की पैमाइश न करने एवं गुमराह कर स्पॉट मेमो पर हस्ताक्षर कर लेने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत लोगों ने जिलाधिकारी से की।कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जगदीशपुर बल्दी के निवासी शिवचरन ,रामशरन, ननकना ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि उसने भूमि पैमाइश के लिए हदबरारी का वाद दायर किया था। इस पर आदेश भी हुआ और राजस्व विभाग की टीम ने भूमि की पैमाइश सीमा पर लगे पत्थर से पक्की पैमाइश न करके बल्कि उसकी भूमि को ही नाप की। ग्राम प्रधान ने उस पर जबरन मिट्टी पिटाई करते हुए सड़क का निर्माण करा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...