देवरिया, जून 8 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। खामपार थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में खेत का पत्थर उखाड़ने के मामलें में पुलिस ने पूर्व प्रधान समेत तीन के विरुद्ध केस दर्ज किया है। खामपार थाना क्षेत्र के माड़ीपुर निवासी रामायन कुशवाहा ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उनके जमीन का पैमाइश 2 अप्रैल को हुआ था। जिसमें ग्राम सभा के लेखपाल कानून ने ग्रामीणों की मौजूदगी में पत्थल नसब किया। आरोप है कि उसके बाद ग्राम के पूर्व प्रधान ने शिवलोचन कुशवाहा ने गोलबंद होकर 27 मई की रात में पैमाइश के समय जो पत्थर लगा था उसे उखाड़ कर फेंक दिया, तथा उसी रात जबरन ट्रैक्टर से खेत को जोत कर कब्जा कर लिया है। इसकी जानकारी रामाइन को अगले सुबह जब खेत पहुंचे तो हुई। इसकी शिकायत उन्होंने आरोपियों से की तो जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित की शिकायत पर पु...