बस्ती, जून 27 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सोनहा पुलिस ने पक्की पैमाइश की गई जमीन पर लगा पत्थर उखाड़ने, फसल काटने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। थानाक्षेत्र के भानुपर गांव निवासी मोहर्रम अली ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया मेरी जमीन जोगिया में स्थित हैं। उसी जमीन की पक्की पैमाइश कराने के लिए एसडीएम भानपुर के न्यायालय में वाद दायर किया था। तीन जनवरी 2025 को पत्थर नसब के लिए आदेश पारित किया गया। बताया 19 मार्च को राजस्व व पुलिस बल के मौजूदगी में गाटे की पैमाइश की गई। बताया सात अप्रैल को सुबह आठ बजे विपक्षी रंगीलाल, राजेंद्र, महेंद्र व धर्मेद्र ने लाठी-डंडा लेकर राजस्व टीम द्वारा गाड़ा गया पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया और फसल को काट लिया। विरोध करने पर चारों लोग ने गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इस बाव...