कन्नौज, जून 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत दीपकपुर गांव में चक मार्ग की पैमाइश कराकर उसे सुरक्षित करने की मांग को लेकर एसडीएम से शिकायत की गई है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने बीडीओ और कोतवाल को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दीपक पुर गांव निवासी हरि शंकर ने उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि उसने दीपकपुर गांव के गाटा संख्या 355 के पूर्व तरफ कायम चकमार्ग का सीमांकन कराकर उसे सुरक्षित कराए जाने को लेकर पहले भी शिकायतीपत्र सौंपा था, लेकिन अभी तक चक मार्ग की भूमि को सुरक्षित नहीं किया गया है। जिससे आवागमन बाधित है। अवैध कब्जेदार बहुत दबंग किस्म के झगड़ालू लोग हैं। ऐसी स्थिति में पैमाइश कराई जाए और अवैध कब्जेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए। उप ...