गंगापार, अप्रैल 29 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत धरांव गजपति में मंगलवार को बिना हलका-लेखपाल को लिए राजस्व निरीक्षक कुछ सेवानिवृत्त लेखपालों के साथ जमीन की पैमाइश करने पहुंचे थे। लेकिन काश्तकारों व ग्रामीणों ने टीम पर पक्षपात का आरोप लगाकर वापस कर दिया। मांडा क्षेत्र के धरांव गजपति गांव में धारा 24 के अंतर्गत शिव प्रसाद बनाम ग्राम पंचायत की जमीन नापने के लिए टीम गांव में पहुंची। टीम में नायब तहसीलदार मांडा, हलका लेखपाल तक नहीं थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...