संवाददाता, दिसम्बर 12 -- यूपी के सीतापुर में पिसावां के बहुवनी में पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल और राजस्व निरीक्षक की दबंगों ने पिटाई कर दी। वह जान बचाने के लिए भागे तो फावड़ा और हंसिया लेकर दौड़ा कर पकड़ लिया। आरोपियों ने दोनों को बंधक बना लिया। पुलिस को घटना की जानकारी मिली। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उन्हें छुड़ाया। इस दौरान करीब आधा घंटा तक उन्हें बंधक बनाए रखा। तहरीर पर पिसावां पुलिस दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार महोली निवासी लेखपाल प्रेम शंकर पिसावां के बहुवनी में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। प्रेम शंकर के मुताबिक बीते मंगलवार को वह राजस्व निरीक्षक के साथ राजस्व संहिता की धारा 24 के अन्तर्गत पैमाइश करने बहुवनी गांव गए थे। पैमाइश के समय अभिराम सिंह, बलराम सिंह...