रुडकी, नवम्बर 12 -- अधिकारी के आदेश पर जमीन की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल के ऊपर दूसरे पक्ष ने चार दिन पहले हमला कर दिया था। लेखपाल और पैमाइश का आवेदन करने वाले किसान ने भागकर जान बचाई। मामले में एसडीएम के आदेश के बाद बुधवार को खानपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। खानपुर के गिद्धावाली निवासी सहदेव की खेती की कुछ जमीन बगल के गांव पौड़ोवाली में है। जमीन पर पड़ोसी किसान से उनका कुछ विवाद है। पिछले दिनों उन्होंने इस जमीन की पैमाइश के लिए तहसीलदार लक्सर को प्रार्थनापत्र दिया था। तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने हल्के के लेखपाल को पैमाइश करने के आदेश दिए थे। लेखपाल मौहम्मद जुबैर किसान सहदेव को लेकर पैमाइश करने पहुंचे। तभी पड़ोसी किसान विनोद और शेखर अपने परिवार की महिलाओं समेत वहां आ गए और काम रोकने की कोशिश की। उन्होंने कोर्ट से जारी एक स्थगन...