एटा, जनवरी 8 -- जमीन की पैमाइश करने पहुंचे तहसीलदार व टीम पर पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने हमला कर दिया। गाड़ी से जाते समय रास्ते में रोक लिया और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। किसी तरह से भागकर टीम ने अपनी जान बचाई। मामले में 12 नामजद सहित 32 आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाया है। बुधवार शाम को तहसीलदार संदीप सिंह, लेखपाल सौरभ चौहान, हरीओम सिंह जलेसर कोतवाली पुलिस के साथ ग्राम सभा मुढ़ई प्रहलाद नगर के मजराजात गांव नगला गोदी पहुंचे। जलेसर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख गीतम सिंह राजपूत की पैतृक जमीन गाटा संख्या में पैमाइश करना शुरू कर दिया, जिसका मौके पर पहुंचे गीतम सिंह एवं उनके परिवार की महिलाओं विरोध किया। हंगामा बढ़ता देख तहसीलदार गाड़ी में बैठकर जाने लगे। महिलाओं ने रास्ता रोक लिया और हमला कर दिया।...