लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- गोला तहसील क्षेत्र के बाकेगंज में एक दलित महिला के गरीब मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। एसडीएम के आदेश पर टीम सिर्फ पैमाइश के लिए गई थी। लेकिन राजस्व विभाग की टीम ने बुलडोजर चला दिया। महिलाओं का आरोप है कि उनको न कोई नोटिस जारी की गई और न ही कभी पक्ष रखने के लिए बुलाया गया। उधर मामला गर्माने के बाद एसडीएम ने पीड़ित परिवार को आवासीय पट्टा देने का आश्वासन दिया है। बाकेगंज में एक जमीन पर तत्कालीन एसडीएम विनोद गुप्ता ने पैमाइश का आदेश दिया था। कई महीनों बाद राजस्व विभाग के कर्मचारी पैमाइश करने गए थे। पीड़ित मीना देवी ने बताया कि जब घर में केवल उनकी बेटी थी, तभी कुछ लोग जबरन घर में घुस आए। घर का सामान तोड़फोड़ कर बाहर फेंक दिया गया और बेटे के इलाज के लिए रखे 20 हजार रुपये भी गायब कर दिए गए। गांववालों के अनुसार पूर...