रुडकी, जुलाई 1 -- रुड़की तहसील में मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में कुल 39 शिकायतें आई। तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार विकास अवस्थी ने 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। जबकि अन्य शिकायतों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। ज्यादातर शिकायतें कब्जे और पैमाइश से संबंधित पहुंची। तहसील के लेखपाल सभागार में तहसीलदार विकास अवस्थी ने शिकायतें सुनी। नकीबपुर उर्फ घोसीपुरा निवासी राजेंद्र सिंह ने तालाब की दीवार टूटी होने की शिकायत की। मुंडलाना गांव निवासी राजेंद्र और ग्रामीणों ने सौंदर्यीकरण कराने की मांग की है। तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा जा रहा है। उन्हें शिकायतों का तत्काल निस्तारण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार धनीराम स...