नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- आमिर खान की लव लाइफ अक्सर सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बन जाती है। कुछ वक्त पहले आमिर खान ने दुनिया को अपनी गर्लफ्रेंज गौरी स्प्रैट से मिलवाया था। गौरी स्प्रैट को कई मौकों पर आमिर खान के साथ देखा गया है। अब गौरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में गौरी अकेले नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं वो पैप्स पर भड़कती भी नजर आ रही हैं।वायरल हो रहा गौरी का वीडियो गौरी का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो मुंबई का है। गौरी टी-शर्ट और ट्रैकिंग पैंट्स पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने कानों में इयरफोन लगाया है। पैप्स उन्हें कवर कर रहे हैं। वो गुस्से में पैप्स से कहती हैं - अकेला छोड़ दो मुझे, मैं सिर्फ वॉक के लिए जा रही हूं। View this post on Instagram A post shared by Bollywood Pap (@bollywoodpap)

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्...