नई दिल्ली, जुलाई 27 -- 'सैयारा' फेम एक्ट्रेस अनीत पड्डा हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आईं तो पापाराजी ने उनकी तस्वीरें लेना और वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। अनीत थोड़ी जल्दी में थीं लेकिन फिर भी उन्होंने पापाराजी के लिए वक्त निकाला। अनीत ब्लू शर्ट और व्हाइट पैंट में थीं। जिसके साथ उन्होंने सिर पर नाइकी की कैप लगा रखी थी और चेहरे को ब्लैक मास्क से कवर किया हुआ था। अनीत पड्डा को रोककर जब पापाराजी ने एक के बाद एक धड़ाधड़ उनकी तस्वीरें लेना शुरू किया तो पहले उन्होंने बताया कि उन्हें लेट हो रहा है। लेकिन फिर भी पापाराजी नहीं रुके तो एक्ट्रेस ने कहा- मुझे शर्म आ रही है।नेशनल क्रश बोलीं- मुझे शर्म आ रही है अनीत पड्डा ने अपना मास्क ऊपर चढ़ाया और सीधे एंट्री गेट की तरफ बढ़ने लगीं। जब फोटोग्राफर्स इसके बाद भी उनसे रुककर तस्वीरें खिंचवाने की विनती ...