नई दिल्ली, जनवरी 11 -- बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' की एक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। मूवी में रणवीर के अलावा अक्षय खन्ना ने भी अपनी एक्टिंग से हर किसी को हैरान किया। 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काट रही है। इसने अब तक कई बड़ी फिल्मों की हवा निकाल दी है। ऐसे में रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण संग एयरपोर्ट पर नजर आए। दोनों एक साथ काफी खुश नजर आए।पैपराजी के मुंह से पति के लिए 'धुरंधर' सुन मुस्कुराईं दीपिका दरअसल, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हाल ही में अपनी अपनी दोस्त स्नेहा रामाचंदर की शादी में शामिल होने के बाद न्यूयॉर्क से वापस आ गए हैं। ऐसे में रविवार सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर इस कपल को देखा गया, जहां पैपराजी ने उनका स्वागत किया। इस दौ...