नई दिल्ली, जुलाई 10 -- उर्फी जावेद ने अपने फैशन सेंस से हमेशा सबका दिल जीता है। उनके कपड़ों का स्टाइल देखकर लड़कियां भी काफी इंस्पायर होती हैं। हाल ही में उर्फी ने शो द ट्रेटर्स जीता है। उर्फी का हालांकि कहना है कि वह इस जीत पर ही नहीं रुक गई हैं और अभी उन्हें आगे बहुत कुछ करना है। इसके अलावा उर्फी ने बताया कि उन्हें कैसा लगता है जब लड़कियां उनके स्टाइल को कॉपी करती हैं।क्या बोलीं उर्फी उर्फी ने कहा, 'लड़कियों को जो करना है वह करेंगी। मैंने ऐसा कुछ स्टार्ट नहीं किया है। अगर मैं कहूंगी कि हां किया है तो लोग मुझे इंटरनेट पर गाली देंगे, हर चीज के लिए ब्लेम करेंगे। अगर बोलूंगी कि नहीं किया है तो कोई और करेगा। पैप कल्चर तब शुरू ही हुआ था जब मैं इसमें गई। मैंने बस सही टाइम पर चीजें यूटिलाइज कर लिए।' लेकिन आज कई लड़कियां उर्फी से इंस्पिरेशन तो ल...