मुरादाबाद, अगस्त 1 -- मुरादाबाद। शहर के पैपटपुरा मोहल्ले के नागरिकों की दुश्वारी का नगर निगम में शुक्रवार को संज्ञान लिया। वार्ड नंबर चार के इस हिस्से के लोगों की समस्या को हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने कच्ची और सकरी सड़कों पर पसरा कीचड़, निकलना दूभर शीर्षक से 23 जुलाई के अंक में प्रकाशित किया था। मौसम की प्रतिकूलता के बावजूद निगम की टीम ने संज्ञान लिया। सफाई नायक टीम सहित सुबह 8 बजे रामतलैया से पैपटपुरा की ओर जा रही सड़क किनारे की सफाई कराई। निगम की टीम में सड़क पर गड्ढे बनाकर जलभराव की समस्या से निजात दिलाई। पंपिंग सेट लगाकर सड़क से जल भराव खत्म किया। सड़क से कचरा साफ किया और नालों से मिट्टी निकाल कर पानी का बहाव दुरुस्त किया। इसके बाद मुहल्ले के लोगों ने हिन्दुस्तान समाचार पत्र के प्रयास की सराहना की। समूह में जुटे लोगों ने कहा थैंक यू हि...