बांका, जून 8 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर शहर के वार्ड नंबर दस के महादलित टोला होकर पैनियानाथ मंदिर जाने वाले रास्ते पर कीचड़ जमा होने से मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। हल्की बारिश में ही इस सड़क पर पानी जमा हो जाता है तथा लोगों के आने-जाने की वजह से वहां कीचड़ जमा हो जाता है। मोहल्ले के ओमप्रकाश साह, फुलो दास, प्रकाश दास , नंदू कुमार आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले में नाला निर्माण नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पाता है तथा बारिश एवं मोहल्ले का पानी सड़क पर जमा हो जाता है जिससे रास्ते में कीचड़ जमा हो जाता है। पैनियानाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को गंदे पानी से होकर ही मंदिर जाना पड़ता है। मालूम हो कि कांग्रेस कार्यालय के बगल में तथा व्यापार मंडल जाने के रास्ते में कीचड़ की समस्या है। इस रास्ते से ही मह...