नई दिल्ली, जुलाई 1 -- दक्षिण कोलकाता लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय कानून की छात्रा से गैंगरेप मामले में कई सबूतों ने पीड़िता के बयानों की पुष्टि की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़िता के मेडिकल टेस्ट, सीसीटीवी फुटेज, आरोपी के मोबाइल फोन में मिले वीडियो क्लिप और दूसरे सबूत इसकी तस्दीक करते हैं। पीड़िता की मेडिकल जांच 26 जून को हुई, जिसमें उसके गले और सीने पर निशान पाए गए। 28 जून को हुए मेडिको-लीगल टेस्ट में भी यौन उत्पीड़न की संभावना से इनकार नहीं किया गया है। इस मामले में तीन याचिकाएं कोलकाता हाई कोर्ट और एक सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई हैं। यह भी पढ़ें- कोलकाता गैंगरेपः पीड़िता की रेकी कर रहा था मनोजीत, साजिश के तहत की दरिंदगी यह भी पढ़ें- कोलकाता गैंगरेपः गेट से घसीटकर अंदर ले गए दो आरोपी, CCTV में सामने आई दरिंदगी छात्रा ने आरोप लगाया कि ...