पीलीभीत, मार्च 2 -- कोतवाली क्षेत्र के चंदोई में शनिवार रात प्रसव के उपरांत मासूम की मौत के मामले में शिकायत पर डीएम ने सीएमओ से रिपोर्ट मांगी है। सीएमओ ने मासूम की मौत के मामले में पैनल से पोस्टमार्टम कराया। इसकी रिपोर्ट डीएम को सोमवार को दी जाएगी। कोतवाली क्षेत्र के चंदोई के राजीव कुमार पुत्र किशन सिंह ने मामले में तहरीर दी थी। इसमें पत्नी अंजलि को प्रसव पीडा पर लाल रोड के एक अस्पताल में डिलीवरी कराने की बात कही थी। प्रसव के दौरान सामान्य प्रसव न हो पाने पर आपरेशन को कहा गया। आरोप है कि लापरवाही के चलते अबोध मौत हो गई। मामले की शिकायत डीएम तक पहुंचने के बाद सीएमओ को निर्देश मिले। सीएमओ डा.आलोक कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर पैनल से पोस्टमार्टम कराया है। पूरी जांच कर वास्तवित रिपोर्ट डीएम को देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...