बरेली, जनवरी 14 -- आंवला। क्लीनिक पर पैनल लगाने के नाम पर एक चिकित्सक से तीस हजार ठग लिए मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। नगर के रामलीला गेट के डॉ. आरके मौर्य ने बताया कि कुछ समय पूर्व सुभाष नगर के दीपक उर्फ आलोक त्रिपाठी और नागेंद्र तोमर उनके पास आए थे। उन्होंने रिनोर्च कंपनी का एल्को पैनल लगवाने का झांसा देकर विश्वास में ले लिया। पांच दिसंबर 2024 को दोनों आरोपी एक फैब्रिकेटर रिजवान के साथ क्लीनिक पहुंचे और काम शुरू करने के बहाने 30 हजार रुपये एडवांस ले लिए। काम न होने पर उनसे पैसे मांगे तो आरोपियों ने आनाकानी शुरू कर दी। दबाव बनाने पर दीपक ने 10 हजार रुपये वापस किए। बाकी रुपये मांगने पर टालमटोल कर रहे थे। अधिक कहने पर जान से मारने की धमकी दी। डॉक्टर ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...