बरेली, जुलाई 4 -- गुरुवार को जेल से अस्पताल ले जाते समय स्मैक तस्कर की मौत होने का मामला परिजन ने पुलिस पर पिटाई व जेल प्रशासन पर लापरवाही का लगाया था आरोप बरेली, मुख्य संवाददाता। जेल से जिला अस्पताल ले जाते समय स्मैक तस्कर की गुरुवार को मौत हो गई थी। परिजन ने पुलिस पर पिटाई और जेल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था। मगर देर रात वीडियोग्राफी के बीच पैनल से कराए पोस्टमार्टम में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। उसके शरीर पर भी कोई चोट नहीं मिली है। एसओजी और इज्जतनगर पुलिस ने बुधवार को फतेहगंज पश्चिमी के गांव मनकरी निवासी 27 वर्षीय आदेश तिवारी समेत छह स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उनके कब्जे से साढ़े तीन किलो स्मैक और 1.46 लाख रुपये बरामद हुए थे। गुरुवार को आदेश का भाई अंशू और भाभी गौरी जेल में उससे मुलाकात करने पह...