गोपालगंज, जुलाई 13 -- बैकुंठपुर। प्रखंड में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण का कार्य रविवार को भी किया जा रहा है। प्रखंड में अब तक 72 प्रतिशत पुनरीक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष 28 फ़ीसदी कार्य 25 जुलाई से पहले पूरा कर लिया जाएगा। रविवार को आजवीनगर, खैरा आजम एवं परसौनी पंचायतों के विभिन्न गांवों में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण बीडओ नंदकिशोर साह ने किया। ------- 11 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार बैकुंठपुर। स्थानीय पुलिस ने शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर गम्हारी गांव में छापेमारी कर 11 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में रामकुमार यादव, मनु राय एवं सुपन कुमार शामिल हैं। मामले में सब इंस्पेक्टर राज किशोर कुमार के बयान पर उत्पाद ...