चमोली, दिसम्बर 14 -- ज्योतिर्मठ में शनिवार देर रात पैनखंडा महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या समाप्त होने के बाद पैदल लौट रहे लोगों को एक तेज रफ्तार बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि सात लोग घायल हो गए, जिनमें दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। शनिवार रात सांस्कृतिक संध्या समाप्त होने पर दर्शक घर लौट रहे थे, तभी रविग्राम गैस कार्यालय के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने पैदल चल रही भीड़ को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कुल सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। कोतवाल देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना रात लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल युवकों की पहचान शिवम बिष्ट (19) निवासी सिंद्रवाला गौचर और सिद्धार्थ पंवार (21) निवासी चांई, जोशीमठ के रूप में हुई है। सीएचसी जोशीमठ के चि...