जबलपुर, जून 16 -- मध्य प्रदेश में भी कोराना खतरनाक रूप ले रहा है। इंदौर,रतलाम,खरगोन के बाद जबलपुर में कोरोना से महिला की मौत हो गई है। महिला गर्भवती थी और वह कोविड से पीड़ित होने के चलते बच्चे के जन्म के तुरंत बाद ही चल बसी। एमपी में 2025 में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 200 हो गई है। इनमें से 134 एक्टिव केस हैं और 62 मरीज रिकवर हो कर घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक कोरोना से 4 मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मध्यप्रदेश के जबलपुर में रविवार देर रात 27 वर्षीय गर्भवती महिला की बच्चे को जन्म देने के बाद मौत हो गई है। बताया गया कि मंडला जिले के नारायणगंज निवासी महिला गर्भवती हालात में शुक्रवार डिलीवरी के लिए जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा...