नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर के पति मंसूर अली खान पटौदी उर्फ टाइगर मटौदी एक नामचीन क्रिकेटर थे। शर्मिला और मंसूर के तीन बच्चे हुए जिनके नाम उन्होंने सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान रखे। जब तक सोहा का जन्म हुआ तब तक टाइगर पटौदी खेल जगत से रिटायरमेंट ले चुके थे और सोहा ने अपने पिता की फील्ड पर परफॉर्मेंस के बस किस्से सुने हैं। उन्हें आमने-सामने खेलते हुए कभी नहीं देखा। वह थोड़ी बड़ी हुईं तब तक मंसूर अली खान गुजर गए।जब पैदा हुई तो पिता को लगा था झटका सोहा अली खान ने अपने पिता के बारे में जो किस्से सुने उन्हीं में से एक है यह किस्सा, जिसके मुताबिक सोहा के जन्म पर उनके पिता टाइगर पटौदी बहुत रोए थे। सोहा अली खान ने शोसा के साथ इंटरव्यू में यह किस्सा बताया। एक्ट्रेस ने कहा, "जब मैं पैदा हुई, तो मुझे लगत...