अयोध्या, अक्टूबर 13 -- भदरसा,संवाददाता। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र स्थित भरतकुंड के पास प्रयागराज हाईवे पार कर रहे एक बुजुर्ग को कार ने टक्कर मार दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर पंचायत भरतकुण्ड भदरसा के मिर्जापुर निंबोली गांव के मजरे निशा का पुरवा निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद जमील सिद्दीकी अपने नाती फैज पुत्र इम्तियाज के साथ कहीं गए थे। वहां से वापस आए और भरत कुंड के पास सड़क पैदल पार कर रहे थे तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पूरा कलंदर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ...