देहरादून, नवम्बर 26 -- पैदल राहगीर को कुलचने वाले कार चालक पर केस देहरादून। झाझर में नए बन रहे हाईवे के गोल चक्कर पर पैदल जा रहे पुताई कर्मचारी को कुलचने के आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। एसओ प्रेमनगर कुंदन राम ने बताया कि 24 नवंबर की रात कार चालक ने विजय थापा को मारा। इसके बाद कुछ दूरी पर कार छोड़कर आरोपी चालक फरार हो गया। पुलिस ने मामले में विजय थापा के भांजे के सुभाष चंद्र निवासी तेलपुरा, राजारोड की शिकायत पर मंगलवार को कार नंबर के आधार पर उसके आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ------------ सड़क पर मारपीट हमले में केस दर्ज देहरादून। आजाद कॉलोनी, पटेलनगर मारपीट के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि मोसिन राव निवासी ब्राह्मणवाला ने बताया कि 20 नवंबर को शाम छह बज...