इटावा औरैया, मई 20 -- इटावा, संवाददाता। लखीमपुर से चित्रकूट धाम की पैदल यात्रा पर निकले श्रद्धालु ऊसराहार पहुंचे लखीमपुर गांव अल्लीपुर से रामकुमार, शिवम मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा, रमन कुमार, लालू मिश्रा और सोनू कुमार चित्रकूट धाम की पैदल यात्रा पर निकले हैं। यह श्रद्धालु सोमवार को इटावा जनपद के ताखा तहसील स्थित कस्बा ऊसराहार पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया श्रद्धालुओं ने बताया कि वे भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट धाम के दर्शन के लिए पदयात्रा पर निकले हैं एक सप्ताह में वह सोमवार को ऊसराहार पहुंचे हैं गांव से लगभग 400 किलोमीटर की यह कठिन यात्रा पूरी श्रद्धा और आस्था से की जा रही है मार्ग में गांव-गांव पड़ाव लेते हुए यह यात्रा आगे बढ़ रहे हैं छह सदस्यीय यह जत्था सुबह जल्दी यात्रा आरंभ करता है और दिन में विश्राम कर रात को किसी...