महाराजगंज, दिसम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई क्षेत्र के गांव करमहावा बसंतपुर निवासी 21 वर्षीय गणेश तिवारी ने अदम्य साहस व संकल्प का परिचय देते हुए नेपाल में 15 दिनों के भीतर करीब 350 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी कर सबसे ऊंचे माउंटेन पास थोरांगला पास पर तिरंगा फहराकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में गौरव व उत्साह का माहौल है। पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया। नेपाल की पैदल यात्रा से सकुशल लौटने पर शुक्रवार को नौतनवा इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने गणेश तिवारी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। पूर्व विधायक ने कहा कि गणेश तिवारी ने न केवल जनपद बल्कि देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर यह साबित कर दिया है कि दृढ़ इच्छा...