हाथरस, जुलाई 8 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता पुरदिलनगर से मां वैष्णो देवी के पैदल यात्रा करते हुए 31 दिन बाद दर्शन कर वापिस आने पर दिनेश शर्मा स्नेही का हिंदी प्रोत्साहन समिति कार्यालय एवं तहसील परिसर में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने स्नेही को शाल पटका व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर दिनेश स्नेही ने बताया की पैदल यात्रा के दौरान पैरों में छाले पड़ गए थे। जहां भी रुकने को मिल गया वहीं सो गए जो भी कुछ खाने को मिल गया वही खा लिया। पहाड़ों व जंगलों की मध्य से गुजरना हुआ फिर भी मैंने साहस नहीं तोड़ा और एक ही इच्छा थी की जल्दी मां के दर्शन करुं। हिंदी प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र दीक्षित शूल ने कहा कि सैकड़ो किलोमीटर दूर तक पैदल जाकर वैष्णो मां के दर्शन करना प्रशंसनीय ही नहीं एक ऐतिहासिक कार्य है। सम्मान करने वा...