बस्ती, नवम्बर 22 -- बस्ती। पड़री गांव निवासी राकेश पांडेय उम्र 60 वर्ष हल्लौर नगरा चौराहे पर बाजार करने जा रहे थे। तभी बनकटी की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद समय एम्बुलेंस की मदद से उन्हें मुंडेरवा अस्पताल लाया गया। डाक्टर ने इलाज के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के पड़री गांव निवासी राकेश पांडेय हल्लौर बाजार करने जा रहे थे। अभी वह हल्लौर पहुंचे ही थे कि बनकटी की तरफ से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि उनका दोनों पैर टूट गया। चौराहे पर मौजूद लोगों ने परिजनों को सूचित किया। लोगों के मुताबिक मौका पाकर बाइक सवार वहां से भाग गया। इस संबंध में मुंडेरवा पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...