पिथौरागढ़, सितम्बर 23 -- मुनस्यारी। नगर पंचायत के घोरपट्टा वार्ड में अतिवृष्टि से पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों के लिए आवाजाही मुसीबत बन गई है। मंगलवार को पूर्व प्रधान कृष्णा सयाना ने बताया कि बीते एक माह पूर्व हुई भारी बारिश से पैदल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। बताया कि उक्त पुलिया से बर्नियागांव, घोरपट्टा, सेला आदि क्षेत्र के लोग आवाजाही करते हैं। पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों का खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। साथ ही दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने नगर पंचायत से क्षतिग्रस्त पुलिया को दुरस्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...