गिरडीह, नवम्बर 24 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। मधुबन में साधनारत सैकड़ों साधु साध्वी सम्मेदशिखर पारसनाथ की पैदल परिक्रमा कर रहे हैं। तीन दिवसीय पहाड़ परिक्रमा कर साधु साध्वी श्रद्धा भक्ति के साथ तीर्थंकरों की निर्वाणभूमि को नमन वंदन कर रहे हैं। इस दौरान जगह जगह धार्मिक विधियां भी पूरी की जा रही है। बताया जाता है कि सम्मेदशिखर मधुबन स्थित गुणायतन में लंबे समय से सैकड़ों साधु साध्वी साधनारत हैं। संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य आचार्य समयसागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती निर्यापक श्रमण मुनि समता सागर जी महाराज, मुनि पवित्र सागर, मुनि पूज्य सागर तथा मुनि अतुल सागर जी महाराज समेत आर्यिका के 57 पिच्छी साधु साध्वी वर्षाकालीन चातुर्मास पर मधुबन में साधना आराधना में लीन हैं। वर्षाकालीन चातुर्मास की समाप्ति पर पिच्छी परिवर्तन समेत ...