महाराजगंज, अक्टूबर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सौरहां के रबेलिया टोला में एक हादसा हो गया। बाइक की ठोकर से 18 वर्षीय नीतीश यादव की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी नीतिश (18) पुत्र योगेन्द्र यादव पैदल गांव के पश्चिम स्थित सड़क से होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान बगल के गांव का बाइक सवार एक युवक तेज रफ्तार आया और अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मार दिया। इस हादसे में नीतिश वह बुरी तरह से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे गोरखपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में ही नीतिश ने दम तोड़ दिया। परिजन शव को लाकर पनियरा पुलिस को सूचना दिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट...