गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज के सामने हुई घटना शिकायत के बाद मामले की जांच कर रही पुलिस गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वेव सिटी थानाक्षेत्र में शनिवार सुबह तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से पैदल जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। डासना वार्ड-14 के मोहल्ला बाजीगरान में रहने वाली मुमताज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पति अमीरुद्दीन 26 दिसंबर की सुबह हापुड़ के गांव शेखपुर खिचरा स्थित अपनी दुकान के लिए सड़क किनारे कच्चे रास्ते से पैदल जा रहे थे। जैसे ही वह डासना स्थित आजाद मेमोरियल इंटर कॉलेज के सामने पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में आई बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। मुमताज का कहना है कि टक्कर से उनके अमीरुद्दीन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर...