बोकारो, अक्टूबर 12 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के लुकैया अंसारी मोड़ के पास दिन के करीब 10:30 बजे एक माल वाहक एलपी ट्रक ने साइकिल पर आलू का बीज लेकर पैदल जा रहे व्यक्ति को पीछे से न केवल जोरदार टक्कर मारी बल्कि साइकिल लेकर पैदल जा रहे अंबाडीह गांव निवासी को बुरी तरह कुचल दिया। इस कारण मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद मृतक के शरीर को करीब 100 फीट तक घसीटते हुए ले गया। जिसके कारण मृतक का शरीर सात भागों में बंट गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बोकारो-रामगढ़ पथ को घटना स्थल के पास जाम कर दिया। ग्रामीणों ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली ट्रक के चक्कों का हवा निकाल दी। ग्रामीण ट्रक मालिक व चालक को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। यह घटना रविवार को दिन के करीब स...