गाज़ियाबाद, दिसम्बर 9 -- लोनी, संवाददाता। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की वेद विहार कॉलोनी रोड पर झपटमार ने घर जा रहे युवक का मोबाइल छीन लिया। पीड़ित द्वारा पीछा किए जाने पर झपटमार गलियों में से भागता हुआ ओझल हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की डीएलएफ निवासी नरेश तीन दिसंबर करीब साढे चार बजे अंकुर विहार पुस्ता से वेद विहार रोड होते हुए घर की ओर पैदल जा रहे थे। इस दौरान उनके मोबाइल पर किसी का फोन आ गया। जिस पर वह फोन पर बात करने लगे। तभी पीछे से आए झपटमार ने उनका मोबाइल छीन लिया। उन्होंने शोर मचाते हुए झपटमार का पीछा किया, लेकिन तब तक झपटमार गलियों से होता हुए उनकी आंखों से ओझल हो गया। उन्होंने मामले में ई एफआईआर दर्ज कराई। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पीड़ित की...