प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 4 -- दुर्गागंज। रानीगंज थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी 35 वर्षीय मेहंदी हसन रविवार को दुर्गागंज बाजार में पैदल जा रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार लालगंज निवासी 25 वर्षीय सचिन पाल, 27 वर्षीय प्रिंस पाल ने डंपर को ओवरटेक करने उसे टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस गंभीर घायल बाइक सवार दोनों को ट्रामा सेंटर ले गई। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...