हरदोई, मई 12 -- हरदोई। हरदोई सवायजपुर मार्ग पर रविवार की रात महरेपुर-दुलारपुर के बीच पैदल जा रहे युवक की अज्ञात वाहन से कुचलकर मौत हो गई। सवायजपुर के ग्राम देवपुर के संजीव रविवार की शाम घर से निकले थे। देर रात नकटौरा तरफ से पैदल घर आ रहे थे। हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर महरेपुर-दुलारपुर के बीच अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। राहगीरों ने सड़क पर दो टुकड़ों में शव पड़ा देखा। कुछ ही देर में वह लोग मौके पर आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। संजीव खेतीबाड़ी करता था। प्रभारी निरीक्षक उमेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि किसी बड़े वाहन से हादसा हुआ है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...