अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट थाना क्षेत्र के एडीए कॉलोनी में मंगलवार को दिनदहाड़े मोपेड सवार आरोपी ने एक युवक का मोबाइल फोन झपट लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आगरा रोड स्थित एडीए कॉलोनी निवासी पीयूष वार्ष्णेय के अनुसार मंगलवार दोपहर दो बजे वह बुद्धसेन पार्क से पैदल अपने घर की तरफ आ रहे थे। तभी पीछे से एक बिक्की वाला आया, जो उनका मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। ------------ युवक का फोन झपटने वाला आरोपी दबोचा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र में मंगलवार को शातिर ने एक युवक का मोबाइल झपट लिया। पुलिस ने चंद घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सराय सुल्तानी निवासी नासिर के अ...