मिर्जापुर, फरवरी 20 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के कटरा सरोई गांव के पास बुधवार की दोपहर पैदल जा रहे यात्री को बचाने में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में पांच श्रद्धालु जख्मी हो गए। पुलिस ने घायलों का अस्पताल में उपचार कराया। स्कार्पियो सवार संगम स्नान कर घर लौट रहे थे। झारखंड के जमशेदपुर गांव निवासी 55 वर्षीय रंजीत कुमार पांडेय अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ स्कार्पियो से प्रयागराज महाकुम्भ मेले में गए थे। महाकुम्भ में संगम स्नान करने के बाद स्कार्पियो से वापस अपने घर लौट रहे थे। दोपहर लगभग दो बजे चालक स्कार्पियो लेकर जैसे ही गैपुरा चौकी क्षेत्र के कटरा सरोई गांव स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंचा। तभी सड़क पर पैदल जा रहे यात्री को बचाने में चालक नियंत्रण खो बैठा और स्कार्पियो सड़क किनारे ...