अलीगढ़, नवम्बर 23 -- पैदल जा रहे भट्ठा चौकीदार को कैंटर ने रौंदा, मौत सिकंदराराऊ। जीटी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप शनिवार की दोपहर पैसेंजर ट्रेन से कटकर बीमार चल रहे युवक ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार दोपहर 1:30 बजे की लगभग अच्छी राशि कासगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन जैसे ही एटा जीटी रोड रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंची। इस दौरान गांव मानई अकराबाद अलीगढ़ निवासी महेश चंद 45 वर्ष में ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। रेल से कटकर आत्महत्या करने से पूर्व युवक द्वारा अपनी बाइक को क्रॉसिंग के समीप खड़ा कर दिया था। सूचना मिलतै ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवक की शिनाख्त के बाद परिजनों ने बताया कि यह काफी समय से बीमार होने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...