रामपुर, जुलाई 3 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गद्दीनगली निवासी रामरूप अपनी पत्नी शीला व भाई की पत्नी सुमन के साथ पास के गांव फाजलपुर में मजदूरी पर धान की रोपाई करने गए थे। दोपहर में कार्य समाप्त करने के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गद्दीनगली के पास पहुंचे, सामने से आ रहे गांव के ही युवक राजेंद्र की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रामरूप की बाइक से टकरा गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। हादसे के बाद तीनों को उपचार के लिए भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...