मेरठ, नवम्बर 22 -- बहसूमा। क्षेत्र के गांव सैफपुर-फिरोजपुर चौकी के पास ट्रक ने पैदल जा रही शिक्षिका को टक्कर मार दी। ट्रक का पहिया उनके ऊपर से गुजरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर नहीं दी गई थी। शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे हेड मास्टर राकेश कुमारी पत्नी नीटू सिंह गांव हासिमपुर प्राइमरी पाठशाला में कार्यरत थी। शुक्रवार को वह स्कूल से पैदल रामराज आ रहीं थी। जैसे ही वह रामराज चौकी के पीछे पहुंची तभी सामने से आ रहे खाली गन्ने के ट्रक ने अनियंत्रित होकर शिक्षिका को कुचल दिया। ट्रक का पहिया ऊपर से गुजरने से शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पाकर मौके...